Success motivational shayari

जो कठिनाइयों से नहीं डरते,
वही असली सफलता को छूते हैं।
अगर आपने ठान लिया,
तो कोई भी मुश्किल आपके रास्ते में नहीं आ सकती।
जो अपने रास्ते खुद बनाते हैं,
वही अपने सपनों को साकार करते हैं।
मुसीबतें जितनी बड़ी होती हैं,
सफलता उतनी ही बड़ी होती है।
जो हार से डरते हैं,
वो कभी सफलता के शिखर तक नहीं पहुँच पाते।
ताकत हमारी मेहनत में है,
सफलता के रास्ते पर धैर्य जरूरी है।
जीवन में यदि ठान लो, तो कुछ भी असंभव नहीं,
मेहनत से बढ़कर कोई जादू नहीं होता है।
हर एक सपना असंभव लगता है,
जब तक उसे पूरा करने का जुनून न हो।
सब्र करो जिसके तुम काबिल हो,
जिंदगी तुम्हें सब कुछ देगी |
सोच अच्छी होनी चाहिए क्यूंकि नजर का इलाज तो
मुमकिन है पर नजरिये का नहीं!
जो अपने पैरों पर खड़ा होता है,
वो कभी किसी से नहीं डरता है।
सफलता की राहों पर चलेगा तू गिरेगा तू,
संभालेगा तू आखिरकार मंजिल तक पहुंचेगा तू।
सपनों का पीछा करते रहो,
कभी भी हार को अपना साथी मत बनने दो।
सूरज यार बन गया है हमारा
अब पाव नही जलते तपती दोपहरों से!
मेहनत का फल और समस्या का हल
हमेशा वक्त आने पर ही मिलता है।
जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं
वह समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं।
मुसीबतों से भागो मत,
क्योंकि वहीं से सफलता का रास्ता निकलता है।
जो न गिरा वो कभी बढ़ा नहीं,
जो न थका वो कभी रुका नहीं।
सपने वही सच्चे होते हैं,
जो मेहनत और मेहनत से हासिल होते हैं।
सपनों को पाने के लिए महेनत और प्रयास
आखिर साँस तक कीजिये!
संघर्ष और सफलता शायरी2 line motivational shayari in hindi
motivational shayariSuccess motivational shayari