
जुनून मोटिवेशनल शायरी – अगर आपको भी कोई कार्य को करने का मन नहीं करता है तो आप भी हमारे द्वारा लिखी जुनून भरी शायरी को पढ़ सकते हैं, जिनको पढ़कर आपके अंदर किसी भी काम को करने का जूनून बढ़ जायेगा – Junoon motivational shayari आप २ लाइनों में भी पढ़ सकते हैं तथा अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
ये मोटिवेशनल शायरी हमारे उदास मन को एक जागृत मन की और भाड़ा देता है जिससे हमारे अंदर काम को करने की उत्तेजना बढ़ जाती है। तो अगर आपका भी मन उदास रहता है और आप सफलता की और नहीं बढ़ पा रहे हैं तो हमारे द्वारा लिखी संघर्ष और सफलता शायरी भी पढ़ें।
जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन
हमने काफी सारी जूनून भरी मोटिवेशनल शायरी लिखीं हैं तो उनको हमने केटेगरी में बाट दिया है, यहाँ हमने जूनून मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन तथा इसके निचे हमने 4 लाइन में भी मोटिवेशनल शायरी लिखि है। आप एक-एक करके सभी को पढ़ सकते हैं।

मेहनत इतनी खामोशी से करो की,
आपकी सफलता शोर मचाए ।।

लोग कहते है ना तो कहने दो । तुम लोग नही ।
उनकी चर्चा का विषय हो ।

जिंदगी जीने के दो तरीके होने चाहिए,
या करदो या फिर छोड़ दो।

जो अपनी जिद पर जीते है वो लोग
अपनी लाइफ में कुछ भी कर सकते है।

मंजिल पाना तो बहुत दूर की बात है,
गुरुर में रहोगे तो रास्ते भी न देख पाओगे!

परवाह मत कीजिये कि कोई क्या कहता है,
क्योंकि आपके घर के खर्चे आपको उठाने है, लोगों को नहीं।

असफ़लता एक चुनौती हैं स्वीकार करो
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो।

जो तूफानों में पलते जा रहे हैं,
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं !

जिसका लक्ष्य बड़ा होता है,
उसके क़दमों में सारा जहाँ होता है!

तुम लहरों से क्यू डरते हो ।
तुम तो तूफान के सौदागर हो।

मुश्किलों के रास्ते जो भी चलता है ,
बस वही इस दुनिया को बदलता है।

कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है,
मेहनत पे मेहनत करते जाओ तो तकदीर बन जाती है।

टूट कर बिखर जाए वो पत्ते नही है ।
हम तो आंधियों में भी सफर जारी रखते है।

झुकना और झुका जाना ,
परिस्थिति देखी जाती है ।
सामने गुरु है या मंजिल ।।
जुनून मोटिवेशनल शायरी 4 लाइन
४ लाइन में जूनून भरी मोटिवेशनल शायरी।

कैसा डर है, जो दिन निकल गया
अभी तो पूरी रात बाकी है।
यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैं
अभी तो कामयाबी से, मुलाकात बाकी है।।

सफलता एक चुनौती है,
इसे स्वीकार करो क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।
कुछ किए बिना ही, जय जयकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की, कभी हार नहीं होती।।

हौसला अगर मजबूत हो,
तो रास्ते भी खुद बन जाते हैं,
जो ठान लेते हैं दिल से जीतने की,
वो किसी भी हालात में झुकते नहीं हैं।

हर सुबह एक नया मौका है जीत जाने का,
रात की थकान मिटाकर फिर मुस्कराने का।
खुद पर रखो यकीन, रास्ते खुद बन जाएंगे,
एक दिन तेरी मेहनत के फूल खिल जाएंगे।

जो फकीरी मिजाज रखते हैं
वो ठोकरों में ताज रखते हैं।
जिनको कल की फ़िक्र नहीं
वो मुठ्ठी में आज रखते हैं।।

जब टूटने लगे हौसले तो बस ये याद रखना
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते
ढूंढ लेना अंधेरों में मंजिल अपनी
जुगनू कभी रोशनी के मोहताज नहीं होते।
3 thoughts on “जुनून मोटिवेशनल शायरी | Junoon motivational shayari”