Motivational Shayari 2 Line in hindi

मोटिवेशनल शायरी २ लाइन में, अगर आप भी कुछ बढ़िया मोटिवेशनल शायरी २ लाइन में ढूंढ रहें हैं तो निचे दी गयी लिस्ट को देख सकते हैं इसमें हमने कुछ बढ़िया मोटिवेशनल शायरी २ लाइन की आपके लिए लिखीं हैं।

गलती पीठ की तरह होती है ,
दूसरों को दिखती है खुद को नहीं
सपनों को सच करने से पहले
सपनों को ध्यान से देखना होता है।

मेहनत करना ही आपका पहला कर्म होना चाहिए,
क्योंकि सफलता उसी को मिलती है, जो मेहनती होता है।

जो किसी के Fan है
उनका कभी कोई Fan नहीं बनता।
रफ्तार धीमी ही सही
मगर उड़ान जरूर लंबी रखो

किस्मत मौका देती है !
लेकिन मेहनत सबको चौंका देती है

जब रास्तों पर चलते चलते मंजिल का ख्याल ना आये
तो आप सही रास्ते पर है।

डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है |

झूठी बातों पे जो वाह वाह करेंगे
वही लोग आपको तबाह करेंग

रास्ते कभी खत्म नहीं होते,
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं।

जीतने के लिए जरूरी है
आपका ज़िद्दी होना

तब तक अपने काम पर काम करें
जब तक की आप सफल नहीं हो जाते।

गलती पीठ की तरह होती है ,
दूसरों को दिखती है खुद को नहीं

मैं अपना वक्त नहीं बर्बाद करता,
क्योंकि मेरा वक्त कीमती है|

हार मानने से पहले खुद से यह सवाल पूछें:
‘मैंने सब कुछ किया क्या?

कामयाबी का असली मतलब,
खुद को बेहतर बनाना ही सच्ची कामयाबी है|

कठिन सड़कें हमेशा
खूबसूरत जगह की ओर ले जाती हैं

रख हौसला वो मंज़र भी आएगा ,
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा।

जीवन में सफलता के लिए
आपको अपने आप पर विश्वास होना चाहिए|

पैदा वो बात कर कि तुझे रोएँ दूसरे
रोना ख़ुद अपने हाल पे ये ज़ार ज़ार क्या

जीत का स्वाद चखने के लिए,
सबसे पहले हार का स्वाद चखना पड़ता है|
जुनून मोटिवेशनल शायरी2 line motivational shayari
motivational shayariSuccess motivational shayari

3 thoughts on “Motivational Shayari 2 Line in hindi”

Leave a Comment