संघर्ष और सफलता शायरी | Best Motivational shayari in hindi

Motivational shayari

Best Motivational shayari in hindi – अपने सब्दो को अच्छी लेय में बोलने को ही शायरी कहते हैं, मोटिवेशनल शायरी आपके मन को एक उल्लास से भर देती है। चाहें आप एक स्टूडेंट हो, टीचर हो आप नौकरी कर रहे हों या फिर आप बिज़नेस कर रहे हो उन सभी काम को करते रहने के लिए हमें मोटिवेशन की जरुरत होती है।

अगर आप में किसी भी काम को करने का मोटिवेशन नहीं है, तो आपको उस कार्य को करने में काफी मेहनत करनी पड़ेगी, तो उस काम को करने के लिए मोटिवेशन की जरूरत पड़ती है, मोटिवेशन की 2 लाइन पढ़कर भी इंसान को उस काम को करने का मन करने लगता है।

इसी को देखते हुए हमने आपके अंदर प्रेरणा जगाने के लिए जिस चीज की कमी होती है, मोटिवेशन उसकी कुछ लाइने शायरी के तौर पर पेस कि हैं। जिसे हम मोटिवेशनल शायरी कह सकते हैं।

यहाँ हमने निचे कुछ मोटिवेशनल शायरी लिखीं हैं तथा उन शायरी को इमेजेज मेभी लिखा है ताकि आप उनको अपने स्टेटस पे भी लगा सकें। साथ में हमने कुछ success motivational shayari की लिस्ट भी तैयार किया है आप उनको भी पढ़ सकते हैं।

सबर करो जिसके तुम काबिल हो
जिंदगी तुम्हें वह सब कुछ देगी

हारता वह है जो शिकायत बार-बार करता है,
जीतता वो है जो कोशिश बार-बार करता है

कामयाबी सुबह की जैसी होती है,
मांगने पर नहीं जागने पर मिलती है

नौकरी करना आसान नहीं है मेरे दोस्त,
घर आने से ज्यादा घर चलाना मुश्किल हो जाता है

पिंजरा चाहे लोहे का हो या सोने का,
कैद तो कैद होती है मेरे दोस्त

जरूरी नहीं की सब लोग आपको समझ पाए,
तराजू सिर्फ वजन बताती है क्वालिटी नहीं

हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं
हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं।

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है।

कामयाबी सुबह की जैसी होती है,
मांगने पर नहीं जागने पर मिलती है

कोशिश भी कर उम्मीद भी रख रास्ता भी चुन
फिर इस के बाद थोड़ा मुक़द्दर तलाश कर

खुद को इतना परफेक्ट बना लो, जिसने भी आपको ठुकराया है
वह आपकी एक झलक देखने के लिए तरस जाए

यही जुनून यही ख्वाब एक मेरा है
वहां चिराग जला दो जहां अंधेरा गहरा है

खुद को खास समझो,
क्योंकि भगवान कुछ भी फालतू में नहीं बनाते

साहस से भरी कथाओं का होगा गौरवगान
इस नए साल में होगा परिश्रम का सम्मान

वही हक़दार हैं किनारों के,
जो बदल दें बहाव धारों के।

जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं।

अब हवाएं ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा

कुछ लोग थे कि वक़्त के सांचे में ढल गए,
कुछ लोग थे कि वक़्त के सांचे में बदल गए।

दूसरों से तुलना करने के बजाय,
खुद की तुलना अपने बीते हुए कल से करें|

पानी कितना भी गहरा हो तू दरिया पर नजर रख,
किनारा मिले ना मिले तो तैरने का हुनर रख

ये शायरी पढ़ने के बाद आप कुछ जूनून भरी शायरी भी पढ़ सकते हैं, हमने उसकी लिस्ट भी तैयार की है साथ में अगर आप २ लाइन में मोटिवेशनल शायरी पढ़ना चाहते हैं तो हमने कुछ शायरी जो २ लाइन कि हैं वह भी लिखीं हैं।

Success motivational shayari

मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है।

हौसला बड़ा तो मुश्किलें भी छोटी हो जाती हैं।

कामयाबी का राज है – हार मान लो, पर हार न मानो

संघर्ष ही सफलता की सीढ़ी है, हर कदम पर डटे रहो।

“जो डर गया, वो मर गया; जो लड़ा, वो खुदा बन गया

मेहनत की लकीरें ही तकदीर बदल देती हैं।

जिंदगी में जीतना है तो, खुद को हर रोज़ चुनौती दो

“सपने वो नहीं जो नींद में देखें, सपने वो हैं जो नींद ही उड़ा दें।

“मुश्किलें तो आएंगी, पर हिम्मत वालों की हार नहीं होती

कदम बढ़ाओ, रुक मत जाओ – तूफ़ान भी रास्ते देते हैं

जुनून मोटिवेशनल शायरी2 line Motivationa shayari
motivational quotes in hindiSuccess motivational shayari