
Best Motivational shayari in hindi – अपने सब्दो को अच्छी लेय में बोलने को ही शायरी कहते हैं, मोटिवेशनल शायरी आपके मन को एक उल्लास से भर देती है। चाहें आप एक स्टूडेंट हो, टीचर हो आप नौकरी कर रहे हों या फिर आप बिज़नेस कर रहे हो उन सभी काम को करते रहने के लिए हमें मोटिवेशन की जरुरत होती है।
अगर आप में किसी भी काम को करने का मोटिवेशन नहीं है, तो आपको उस कार्य को करने में काफी मेहनत करनी पड़ेगी, तो उस काम को करने के लिए मोटिवेशन की जरूरत पड़ती है, मोटिवेशन की 2 लाइन पढ़कर भी इंसान को उस काम को करने का मन करने लगता है।
इसी को देखते हुए हमने आपके अंदर प्रेरणा जगाने के लिए जिस चीज की कमी होती है, मोटिवेशन उसकी कुछ लाइने शायरी के तौर पर पेस कि हैं। जिसे हम मोटिवेशनल शायरी कह सकते हैं।
Best motivational shayari in hindi
यहाँ हमने निचे कुछ मोटिवेशनल शायरी लिखीं हैं तथा उन शायरी को इमेजेज मेभी लिखा है ताकि आप उनको अपने स्टेटस पे भी लगा सकें। साथ में हमने कुछ success motivational shayari की लिस्ट भी तैयार किया है आप उनको भी पढ़ सकते हैं।




















ये शायरी पढ़ने के बाद आप कुछ जूनून भरी शायरी भी पढ़ सकते हैं, हमने उसकी लिस्ट भी तैयार की है साथ में अगर आप २ लाइन में मोटिवेशनल शायरी पढ़ना चाहते हैं तो हमने कुछ शायरी जो २ लाइन कि हैं वह भी लिखीं हैं।
Success motivational shayari
मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है।
हौसला बड़ा तो मुश्किलें भी छोटी हो जाती हैं।
कामयाबी का राज है – हार मान लो, पर हार न मानो
संघर्ष ही सफलता की सीढ़ी है, हर कदम पर डटे रहो।
“जो डर गया, वो मर गया; जो लड़ा, वो खुदा बन गया
मेहनत की लकीरें ही तकदीर बदल देती हैं।
जिंदगी में जीतना है तो, खुद को हर रोज़ चुनौती दो
“सपने वो नहीं जो नींद में देखें, सपने वो हैं जो नींद ही उड़ा दें।
“मुश्किलें तो आएंगी, पर हिम्मत वालों की हार नहीं होती
कदम बढ़ाओ, रुक मत जाओ – तूफ़ान भी रास्ते देते हैं